रेल कर्मचारी ट्रेन की तरह अब हवाई जहाज में भी मुफ्त में परिवार के साथ यात्रा कर पाएंगे पर उन्हें इसके लिए ट्रेन में सफर करने वाले एक साल के तीन मुफ्त पास छोड़ने पड़ेंगे. बता दे कि रेलवे में स्थायी रेल कर्मचारियों को एक साल में मुफ्त यात्रा के लिए तीन पास मिलते हैं. नए भर्ती वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को स्लीपर क्लास में और अन्य कर्मियों को वेतन के आधार पर एसी थ्री व एसी टू का यात्रा पास मिलता है. अधिकारियों को एसी टू व एसी फ‌र्स्ट के साल में छह यात्रा पास मिलते हैं.

अब रेल मंत्रालय रेलवेकर्मियों को हवाई जहाज में सफर कराने जा रहा है. रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर वी मुरलीधरन ने 10 सितंबर को इस संबंध में पत्र जारी किया है. इसमें कहा गया है कि प्रत्येक चार साल में रेलवे कर्मचारी और अधिकारी परिवार समेत एक बार मुफ्त में हवाई जहाज में सफर कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें साल में मिलने वाले फ्री पास छोड़ने पड़ेंगे.

हवाई जहाज से कर्मी देश के किसी भी कोने में जा सकते हैं. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए कर्मचारी को रियायती पास (पीटीओ) मिलेगा. मंडल रेल प्रबंधक अजय कुमार सिंघल ने बताया कि रेलवे कर्मचारी और अधिकारी हवाई जहाज में यात्रा करने के लिए आवेदन कर सकते हैं और इस सुविधा का लाभ उठा सकते है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here