पार्लियामेंट में राजनीति से जुड़े लोगों के साथ दिन गुज़ारने के बाद राहुल गांधी देर रात दिल्ली की लोधी कॉलोनी के एक चाइनीज़ रेस्टोरेंट पहुंचे और यहां पर छात्रों के साथ डिनर भी किया। बता दें कि राहुल गांधी ऐसा शायद लोकसभा चुनावों की तैयारी के लिए कर रहे हैं. छात्रों से मुलाक़ात और डिनर के साथ राहुल गांधी अपना काम भी कर रहे थे.

दरअसल राहुल गांधी की छात्रों से हुई ये मुलाक़ात राहुल गांधी के नए प्रोग्राम के तहत की गयी जिसका नाम ‘अपनी बात राहुल के साथ’ रखा गया है’. आपको बता दें कि छात्र छात्राओं को इस बात की जानकारी बिल्कुल भी नहीं थी की राहुल गांधी की मुलाक़ात उनसे होने वाली है. आपको बता दें कि राहुल गांधी से मुलाक़ात के दौरान यहां पर सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ मीडिया के कुछ लोग मौजूद थे. रेस्टॉरेंट की तरफ से छात्रों को बीएस ये बताया गया था कि यहां पर ‘मुस्लिम समुदाय में महिलाओं के लिए शिक्षा में विश्वविद्यालयों में भेदभाव’ विषय पर एक कॉन्क्लेव हो सकता है. राहुल गांधी से बातचीत करने के दौरान छात्राओं ने मुस्लिम छात्रों के साथ किए जाने वाले भेदभाव के बारे में अपना पक्ष रखा.

इन सब की शुरुआत राहुल गांधी के साथ इंट्रोडक्शन से हुई, सबसे पहले राहुल गांधी ने सभी छात्राओं से उनका परिचय लिया। यहां मौजूद स्टूडेंट्स महाराष्ट्र, असम, केरला, ऊत्तर प्रदेश आदि से आए थे. आपको बता दें कि छात्र छात्राओं से हुई इस मुलाक़ात के बाद ऐसा लग रहा है कि राहुल गांधी अपनी पार्टी की युवा विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों में अपनी ताकत बनाना चाहते हैं और अब तो वक्त ही बताएगा कि वो इस काम में कितना सफल रहते हैं.

Adv from Sponsors