मेघालय में 15 साल से सत्ता में काबिज कांग्रेस 27 फरवरी को चुनाव मैदान में उतरेगी, लेकिन उससे पहले प्रचार की शुरुआत में ही भाजपा ने कांग्रेस को विवादों में घेर लिया है. विवाद का कारण है, राहुल गांधी की जैकेट. जिसके बारे में भाजपा का कहना है कि इसकी कीमत करीब 70 हजार रुपए है. भाजपा ने कहा है कि ब्लैक मनी के साथ सूट-बूट की सरकार दिखाती है कि राज्य सरकार में कितना करप्शन है. राहुल गांधी के जिस जैकेट को लेकर विवाद हो रहा है, वो ब्रिटिश लग्जरी फैशन ब्रांड बरबरी की है. ब्लूमिंगडेल वेबसाइट के मुताबिक उस जैकेट की कीमत 68,145 रुपए है.

दरअसल कांग्रेस की मेघालय इकाई ने युवाओं के बीच पैठ बनाने के लिए एक कॉन्सर्ट का आयोजन किया था. राहुल गांधी ने इस कॉन्सर्ट को संबोधित किया. इस दौरान वे जींस-जैकेट में दिखाई दिए. मेघालय भाजपा ने राहुल के जैकेट को मुद्दा बना दिया. भाजपा ने ट्वीट किया- हमारी गलतियों को गिनाने की बजाय आपको मेघालय की नाकाम सरकार का रिपोर्ट कार्ड देना चाहिए. आपका सच सामने आ गया है. मेघालय भाजपा ने जैकेट की ओरिजिनल फोटो और कीमत भी ट्विटर पर पोस्ट की है.

गौरतलब है कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के सूट को बड़ा मुद्दा बनाया था. 2015 में बराक ओबामा के भारत दौरे के समय नरेंद्र मोदी ने सोने के धागे वाला जोधपुरी सूट पहना था, जिसपर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार को सूट-बूट वाली सरकार की संज्ञा दे दी थी. बाद में पीएम मोदी के उस सूट की नीलामी की गई थी, जो 11 लाख के बेस प्राइस के मुकाबले 4.31 करोड़ में निलाम हुआ.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here