नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पंजाब में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राज्य की अकाली सरकार, बादल परिवार के अलावा आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। राहुल गाँधी पंजाब के मजीठा में चुनावी रैली कर रहे थे.
यहाँ पर राहुल गाँधी ने ऐलान किया कि अमरिंदर सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे। राहुल गाँधी ने जनता से यह भी वादा किया कि सरकार में आने के बाद कांग्रेस ऐसे कानून बनाएगी, जिससे ड्रग्स का धंधा करने वाले लोग डरने लगेंगे और ड्रग्स पर पूरी तरह से लगाम लग पायेगी.
रैली को संबोधित करते हुए राहुल बोले की मैंने चार साल पहले भी कहा था कि 70 प्रतिशत यूथ को ड्रग्स ने बर्वाद कर दिया है। तब बादलों ने मेरा मजाक बनाया था, अब पूरा पंजाब वही कह रहा है, जो मैंने बोला था। केजरीवाल दिल्ली के साथ ही पंजाब का भी सीएम बनना चाहते हैं। हम आपसे वादा करते हैं कि पंजाब कोई बाहरी नहीं चलाएगा। आप सरकार ने दिल्ली में क्या काम किया है, खुद देख लीजिए। अब पंजाब में अमरिंदर सिंह सरकार बनाएंगे।
राहुल ने कहा की पंजाब की हर इंडस्ट्री में एक ही परिवार की मनॉपली है। बादल परिवार सिर्फ अपने परिवार के लोगों को ही ताकतवर बना रहे हैं. राहुल ने कहा की कांग्रेस ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी और जीत कर दिखाएगी।