पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि पार्टी कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बगावत का झंडा लिए बागी मंत्री और विधायक चंडीगढ़ से देहरादून रावत से मिलने पहुंचे हैं। रावत ने कहा कि पंजाब में अमरिंदर ही कांग्रेस सरकार के कैप्टन हैं। वह पंजाब के मुख्यमंत्री हैं। अभी तक किसी ने मुझसे पंजाब में नेतृत्व परिवर्तन की बात नहीं की। पंजाब से जो मंत्री व विधायक मिलने आए हैं, उनसे अभी बातचीत होनी बाकी है।

पंजाब सरकार के चार मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, सुखविंदर सिंह रंधावा, सुख सकारिया व चरनजीत चन्नी और तीन विधायक कुलवीर जीरा, बरीन्द्रजीत पहाड़ा व सुरिंदर धीमान देहरादून के एक होटल में पहुंचे हैं। इसी होटल में बैठक हो रही है और हरीश रावत भी बैठक में पहुंच चुके हैं। अब देखना ये होगा कि इस बैठक के बाद क्या हल निकलेगा।

बता दें कि इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस का प्रधान बनने के बाद यह माना जा रहा था कि पार्टी के सभी अंदरूनी विवाद शांत हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। कैप्टन अमरिंदर सिंह और सिद्धू खेमे के बीच चिंगारी और भड़क गई है।

 

Adv from Sponsors