राहुल गांधी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस ने राहुल गांधी को अध्यक्ष पद पर बने रहेने के लिए मना लिया है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष से इस्तीफा देने पर अड़ गए थे. जिसके चलते कांग्रेस के भीतर हंगामा मच गया था. तभी से ही कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता उन्हें मनाने में जुटे हुए थे. इसी क्रम में आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और रणदीप सुरजेवाला भी उनसे मिलने पहुंचे..
दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, प्रियंका गांधी की कई दौर की मीटिंग के बाद इस बात पर सहमति बनी है.दरअसल राहुल को कहा गया है कि आप पार्टी में जो मर्जी बदलाव करें, जैसे चाहे पार्टी चलाएं. उम्मीद जताई जा रही है कि इसके बाद राहुल के रुख में नरमी आ सकती है.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल ने इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन पार्टी ने उसे नकार दिया था. हालांकि इस दौरान राहुल गांधी अपने फैसले पर अड़े रहे और कांग्रेस के कई बड़े नेताओं को खरी-खरी सुनाई. कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक में जब राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की तो हर कोई हैरान रह गया था, लेकिन सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और अहमद पटेल ने उन्हें इस फैसले पर फिर से विचार करने को कहा. लेकिन राहुल अपने फैसले पर ड़े रहे. दरअसल राहुल गांधी का कहना था कि वे इस्तीफा देने के बाद पार्टी के काम करते रहेंगे और उनकी जगह किसी ऐसे सख्श को कांग्रेस का अध्यक्ष न्युक्त किया जाए जो गांधी परिवार से बिलकुल अलग हो.
दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव में मात्र 52 सीटों पर सिमटने वाली कांग्रेस पार्टी में इस्तीफों का दौर जारी है, पार्टी के कई प्रदेश अध्यक्ष अपना इस्तीफा सौंप चुके हैं. तो वहीं राहुल अपने इस्तीफे पर आड़े हुए हैं. उन्होंने अभी तक अपने नवनिर्वाचित सांसदों से भी मुलाकात नहीं की है.