कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव लड़ने की अटकलें जोरों पर हैं. हालांकि कांग्रेस की तरफ से  प्रियंका के वाराणसी से चुनाव लड़ने को लेकर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. हालाकिं प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा ने इस तरफ इशारा जरूर किया है.

वहीं वायनाड दौरे पर पहुंची प्रियंका गांधी से जब वाराणसी से चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया तो उनका साफ़ कहना था कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष मुझसे वाराणसी से चुनाव लड़ने को कहते हैं,तो मैं वाराणसी से चुनाव लड़ने को तैयार हूं. आपको बता दें की कांग्रेस ने वाराणसी लोकसभा सीट से अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. जबकि स्थानीय नेता और कार्यकर्ता प्रियंका को पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारने की मांग कर रहे हैं.

प्रियंका के वाराणसी से लड़ने की अटकलों को उस समय  हवा मिली थी जब वे बीते दिनों रायबरेली में कार्यकर्ताओं से संपर्क स्थापित कर रही थी. इस दौरान जब कुछ लोगों ने उनसे सोनिया गाँधी की जगह रायबरेली से चुनाव लड़ने की बात कही तो उनका कहना था कि  वाराणसी से लड़ना कैसा रहेगा? जिसके बाद वाराणसी से उनके चुनाव लड़ने की खबरों से जोर पकड़ा.

Adv from Sponsors