प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा के स्वास्थ्य कर्मियों और कोविड वैक्सीनेशन प्रोग्राम का फायदा लेने वाले लोगों से बातचीत कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना लगाते हुए कहा कि वैक्सीन लगने पर बुखार आता है, ये तो सुना है लेकिन कल 2.50 करोड़ वैक्सीन लगने का रिकॉर्ड बनने पर एक राजनीतिक पार्टी को बुखार आ गया।

बता दें कि गोवा में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग गई है। इसके लिए PM ने उन्हें बधाई देने और इसी गति से वैक्सीनेशन जारी रखने को प्रेरित करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात की। गोवा से पहले हिमाचल प्रदेश में 18 साल से ऊपर की पहली आबादी को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है।

संक्रमण कम होने से पर्यटकों की बढ़ेगी संख्या- पीएम
पीएम मोदी ने इस दौरान गोवा के विकास के लिए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को भी धन्यवाद दिया। गोवा विकास के कई कामों में आगे है। गोवा के हर घर में आज बिजली पानी पहुंच रहा है। गोवा के ग्रामीण इलाकों में भी आज घर-घर जल पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में गोवा की अहम भूमिका है। संक्रमण कम होने से पर्यटकों की संख्या बढ़ने वाली है। हालांकि, उन्होंने कहा कि संक्रमण कम हुआ, लेकिन इसे अभी हल्के में लेने की जरूरत नहीं है। कोविड विहेवियर का पालन करना हमें जरूरी है। इस कार्यक्रम में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद रहे। इसके अलावा बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी और कोरोना वारियर्स शामिल हैं।

 

Adv from Sponsors