narendra modi

नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया)। उत्तर प्रदेश में 8 मार्च को आखिरी चरण के लिए मतदान होने हैं। प्रचार का शोर उत्तर प्रदेश में थम चुका है। 7 चरणों के चुनाव के दौरान सियासी दलों में जोरदार वार-पलटवार देखने को मिला। ये वार-पलटवार मुख्य तौर पर 5 नेताओं के बीच देखने को मिला। बीजेपी की तरफ से खुद पीएम मोदी और शाह ने मोर्चा संभाला था तो वहीं राहुल-अखिलेश और मायावती के मुख्य निशाने पर मोदी ही दिखाई दिए। ऐसे में वो अपने एक एक शब्द से  दोनों विरोधियों पर एक साथ निशाना साध रहे थे। आपको बतातें है कि पीएम मोदी के इन शब्दों के राजनीतिक अर्थ बनाकर उन्हे चुनावी रण में इस्तेमाल किया।

SCAM: इस एक शब्द में पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बसपा को एक धागे में पिरो के रख दिया था। एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि SCAM का मतलब होता है समाजवादी पार्टी (S), कांग्रेस (C), अखिलेश (A) और मायावती (M)। इस बयान पर जमकर राजनीति हुई थी। इस बयान की आंच सोशल मीडिया पर भी महसूस की गई थी।   

यूपी का गोद लिया बेटा: अपनी खास भाषण शैली की वजह से पीएम मोदी राजनीति में एक खास मुकाम बनाने में कामयाब हुए। यूपी की राजनीति में जब बाहरी बनाम अपने लड़के की लड़ाई शुरू हुई तो मोदी ने इस शब्द बाण से भरपाई की। उन्होने कहा कि यूपी मेरा माईबाप है। मैं यूपी से सांसद बना और देश को एक स्थायी सरकार है। मैं माइबाप को नहीं छोड़ूंगा भले ही मैं गोद लिया हुआ बेटा हूं। मेरा यूपी के लिए कुछ कर्तव्य है जिसे मैं निभा कर रहूंगा। हालांकि इस बयान पर खूब बवाल हुआ लेकिन बाहरी बनाम घर के लड़कों की लड़ाई में पीएम मोदी काफी हद तक डैमेज कंट्रोल करने में कामयाब रहे।    

कब्रिस्तान बनाम शम्शान: उत्तर प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस और सपा की चिंता थी कि वो चुनाव में वोटों का ध्रुवीकरण नहीं होने देना चाहते थे। बीजेपी की तरफ से खुल कर इस पर बोलने से परहेज किया जा रहा था। लेकिन पीएम मोदी ने जब एक रैली में कब्रिस्तान और शम्शान के साथ साथ ईद और होली का मसला उठाया तो ध्रुवीकरण की चिंगारी, दहकती हुई आग में तब्दील हो गई। जिसको भड़काने के लिए बीजेपी नेताओं ने बयानों की हवाबाजी शुरू कर दी।

कुछ का साथ कुछ का विकास : लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी के नारे- सबका साथ सबका विकास ने खूब सुर्खियां बंटोरी थी। इसी बयान के आधार पर मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का मूल मंत्र है कुछ का साथ कुछ का विकास। कांग्रेस ने इस बयान पर जमकर विरोध किया लेकिन जनता के बीच ये चर्चा का विषय जरूर बन गया।        

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here