pierce-brosnan

हॉलीवुड के जाने-माने एक्टर पियर्स ब्रॉसनन एक भारतीय ब्रांड पान मसाला के ऐड में काम कर उसके प्रमोशन का हिस्सा बने और फिर विवादों में घिर गए थे. पान मसाला के एडवर्टाइजिंग को लेकर ब्रॉसनन ने कहा कि कंपनी ने उनके साथ धोखा दिया है. उनको नहीं बताया गया कि पान मसाला नशीली और नुकसानदेह होता है.

दरअसल पान मसाले के विज्ञापन को लेकर दिल्ली सरकार ने हाल ही में ब्रॉसनन को कारण बताओ नोटिस जारी किया और पान मसाला समूह से पूछा कि उसके निदेशकों और अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई क्यों नहीं शुरू की जाए?

जिसके बाद एक्टर पियर्स ब्रॉसनन ने स्वास्थ्य विभाग को अपना जवाब दिया. ब्रॉसनन ने लिखा कि कंपनी ने उनके साथ धोखाधड़ी की, क्योंकि कंपनी ने उत्पाद की नुकसानदेह प्रकृति और विज्ञापन के अनुबंध की अन्य नियम-शर्तों का खुलासा नहीं किया.

ये भी पढ़ें: एयर इंडिया का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर्स ने किए विवादित ट्वीट

‘कानूनी नोटिस के जवाब में ब्रॉसनन ने यह भी कहा कि कंपनी के साथ उनका करार पूरा हो चुका है और ऐसे अभियानों के खिलाफ वह हमारे विभाग को सभी तरह की मदद और समर्थन देने को तैयार हैं.’

वही अतिरिक्त स्वास्थ्य निदेशक ने सभी नामी शख्सियतों और मास मीडिया एजेंसियों से पान मसाला, चाय, इलाइची और अन्य सामानों के नाम पर तंबाकू के सरोगेट विज्ञापनों (अप्रत्यक्ष रूप से किसी उत्पाद का प्रचार) में शामिल नहीं होने की अपील की है, क्योंकि ये सभी सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादन कानून (सिगरेट एंड अदर टोबैको प्रोडक्ट एक्ट- COTPA), 2003 की धारा पांच के तहत बैन हैं.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here