गुरुवार को ताजा रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के एक दिन बाद, शुक्रवार, 25 जून, 2021 को देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित । ऑटो ईंधन की कीमतें 24 जून को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थीं, जब पेट्रोल 26 पैसे प्रति लीटर और डीजल इंच बढ़ गया था। राष्ट्रीय राजधानी में 7 पैसे ऊपर।
आज के दाम
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 97.76 रुपए प्रति लीटर चल रही है. वहीं, डीजल 88.30 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 103.89 रुपए प्रति लीटर हो चुका है और डीजल 95.79 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 98.88 रुपए प्रति लीटर और डीजल 92.89 रुपए प्रति लीटर डीजल बिक रहा है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 97.63 रुपए और डीजल की कीमत 91.15 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
पटना में पेट्रोल 99.80 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.63 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। लखनऊ में पेट्रोल 94.95 और डीजल 88.71 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, भोपाल में पेट्रोल की कीमत 105.99 रुपए प्रति लीटर चल रही है और यहां डीजल 97 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है।