नई दिल्ली : आपने बचपन में भूत प्रेत और चुडैलों के किस्से तो ज़रूर सुने होंगे। भूत-प्रेतों की कहानियां हर उम्र के लोगों को काफी रोमांचित करती हैं. लेकिन बड़े हो जाने के बाद हम इन कहानियों को एक मज़ाक के तौर पर लेने लगते हैं. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसे देखकर आप भी डर जाएंगे.
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में आप एक औरत को छत पर बैठे हुए देख सकते हैं. इस औरत ने बहुत ही अजीब से कपडे पहने हुए हैं जैसे ८० के दशक में बनने वाली भूतिया फिल्मों में चुडैलें पहना करती थीं.
दरअसल फेसबुक पार वायरल हो रही ये तस्वीर कथित तौर पर पाकिस्तान के हैदराबाद की हैं जिसे पाकिस्तानी सिंगर फाकिर महमूद ने अपने फेसबुक आॅफिशियल पेज पर पोस्ट किया है। इस तस्वीर में दीवार पर बैठी ‘चुड़ैल’ को साफ़ देखा जा सकता है.
सिंगर ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा ‘क्या कोई पुष्टि कर सकता है? हैदराबाद में आधी रात को इस चुड़ैल की तस्वीर को कई लोगों ने कैप्चर किया है।’ सिंगर के इस पोस्ट को लेकर तरह- तरह के मजाकिया कमेंट्स आने लगे.
अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं जिनपर कुछ लोग यकीन करते हैं तो कुछ इसे अनदेखा कर देते हैं. खैर इस तस्वीर को लेकर हम कोई पुष्टि नहीं कर रहे हैं कि इस तस्वीर में कितनी सच्चाई है लेकिन सोशल मीडिया पर जिसने भी ये वायरल तस्वीर देखी उसके होश उड़ गये हैं.