pakistan-government-allwed-to-meet-kulbhusans-wife-and-mother-to-him

पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की रिहाई को लेकर काफी समय से भारतीय सरकार की तरफ से प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी तक कुलभूषण जाधव को भारत लाने में सफलता नहीं मिल पाई है, लेकिन अब एक लम्बे अरसे के बाद देश के लिए एक खुशखबरी आई है. दरअसल पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव से मिलने के लिए उनकी मां और पत्नी को इजाजत दे दी है.

पड़ोसी देश की तरफ से कहा गया है कि मुल्क की ओर कहा गया है कि कुलभूषण की मां अपने साथ उनकी पत्नी को भी ला सकती है. यह मुलाकात 25 दिसंबर को होनी चाहिये. इसके साथ ही भारतीय उच्यायोग का कोई अधिकारी उनके साथ हो सकता है.

बता दें कि इस बात की जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तरफ से ट्वीट कर जानकारी दी गयी है. स्वराज ने ट्विटर पर लिखा कि पाकिस्तान की सरकार ने सूचित किया है कि वे कुलभूषण की मां और पत्नी को वीजा देंगे. मैंने इस बारे में जाधव की मां अवंतिका जाधव से बात की है और उन्हें इस बारे में बताया है.

Read Also: कभी बीवी की लाश को कंधे पर ढोया था, आज पूरी तरह से बदल गयी है जिंदगी

बता दें कि नवंबर महीने में पाकिस्तान ने भारत को सूचित किया था कि वह जाधव और उसकी पत्नी को मानवीय आधार पर मिलने की अनुमति देने के लिए तैयार है. इससे पहले भारत ने पाकिस्तान से अनुरोध किया था कि पहले जाधव की मां को मिलने की इजाजत दी जाए. जाधव को पाकिस्तान में फांसी की सजा सुनाई गई है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here