sc-st-protest

एससी-एसटी एक्ट में संशोधन को लेकर हाल ही में दलित संगठनों ने देश बंद आन्दोलन चलाया था. इस आन्दोलन में जमकर हिंसा और पथराव भी हुए था. दरअसल दलितों की मांग थी कि एससी-एसटी एक्ट में बदलाव नहीं होना चाहिए और इस एक्ट से जुड़े हुए मामलों में तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए. लेकिन अब इस आन्दोलन से जुड़ी हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है जिसे आपको भी ज़रूर देखना चाहिए.

दरअसल अभी हाल ही में करणी सेना के आन्दोलन के दौरान एक युवक हाथ में तलवार लेकर सड़कों पर उतरा था और अब वही शख्स दलितों के आंदोलन के दौरान भीम सेना का कार्यकर्ता बनकर सड़कों पर उतरा है. ऐसे में इस युवक को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह पैसे ले कर इस आन्दोलन का हिस्सा बना था. अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि यह शख्स कौन है.

बता दें कि बीजेपी नेता सोनम महाजन ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. महाजन ने एक लड़के की दो तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट की. उन्होंने लिखा कि पहली तस्वीर में लड़का हाथ में तलवार पकड़े हुए, सिर पर भगवा रंग का गमछा बांधे हुए और माथे पर तिलक लगाए हुए दिख रहा है तो वहीं दूसरी फोटो में लड़के ने सिर पर नीला गमछा बांधा हुआ है.

Read Also: राज्यसभा चुनाव : नीतीश के फरमान से टली खरीद-फरोख्त

उन्होंने सवाल किया कि यह लड़का हिंदू है या नहीं या फिर कांग्रेस का एक मोहरा है? इस लड़के के पास विशेष प्रतिभा है. आखिर यह है कौन? क्या कांग्रेस ने इसे भाड़े पर लिया था?

मालूम हो कि दलित संगठनों का भारत बंद बेहद हिंसक रहा. 12 राज्यों में जबरदस्त हिंसा हुई. इसमें 8 लोगों की मौत हो गई. दलित संगठन एससी-एसटी एक्ट के तहत तत्काल गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here