p chidambram son karti arrested by cbi team in chennai

आईएनएक्स मीडिया केस में आरोपी पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को सीबीआई गिरफ्तार कर लिया है. कार्ति को चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है और यहीं से उन्हें फिर दिल्ली ले जाया जाएगा.केंद्रीय जांच एजेंसी का कहना था कि वो जांच में मदद नहीं कर रहे थे। वे कोर्ट से इजाजत लेकर लंदन गए थे और उनके लौटते ही यह कार्रवाई की गई।

बता दें कि कार्ति चिदम्बरम के ऊपर सीबीआई ने जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है और इसी वजह से उन्हें भारत पहुँचते ही गिरफ्तार कर लिया गया है. कार्ति को यहाँ से दिल्ली ले जाया जाएगा और यहाँ पर उनसे पूछताछ का सिलसिला शुरू होगा. बता दें कि कार्ति से पहले उनके सहयोगी और चार्टर्ड अकाउंटेंट एस भास्करन को भी गिरफ्तार किया गया था।

कार्ति पर आपराधिक साजिश रचने, धोखाधड़ी, रिश्वत लेने और अफसरों को अपने प्रभाव में लेने का आरोप है, और इन्हीं आरोपों की जांच चल रही है जिसमें कथित तौर पर कार्ति की तरफ से कोई सहयोग नहीं किया जा रहा था. ईडी ने इसी महीने कार्ति चिदंबरम के दिल्ली और चेन्नई स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी।

Read Also: तेजस्वी-राबड़ी से मुलाकात के बाद मांझी ने की एनडीए छोड़ने की घोषणा

ईडी ने 2007 में मुंबई स्थित आईएनएक्स मीडिया (अब 9X मीडिया) के लिए फॉरेन इन्वेस्टमेंट में अनियमितताओं के कारण कार्ति चिदंबरम के लिए समन जारी किया था। सीबीआई इस मामले की अलग से जांच कर रही है। इस मामले में आईएनएक्स मीडिया के ओनर रहे इंद्राणी और पीटर मुखर्जी को भी जांच के दायरे में लिया है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here