ops and sasikala faction may unite to all 123 mlas together

नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद AIADMK में विभाजन हो गया था और अभी तक दोनों धड़ों के बीच मतभेद जारी था. लेकिन अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं की इन दोनों धडों में वापस सुलह हो सकती है इसी बात को लेकर आज आज विधायक दल की बैठक होने जा रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम और पार्टी की जनरल सेक्रेटरी शशिकला और उनके भतीजे टीटीवी दिनाकरन गुट के एक होने को लेकर देर रात मंत्रियों की एक मीटिंग हुई। इसमें सहमति की खबर है। इस मुद्दे पर मंगलवार को विधायकों दल की मीटिंग हो सकती है। सभी विधायको से चेन्नई में रहने को कहा गया है।

इस सुलह के लिए सोमवार रात को एक आपातकालीन बैठक बुलाई गयी थी जो बिजली मंत्री के थंगामणि के आधिकारिक आवास पर हुई। इस आपात बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर भी शामिल हुए। विजयभास्कर के ठिकानों पर हाल ही में आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। हालांकि बैठक में मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और शशिकला के भतीजे दिनाकरण भी मौजूद नहीं थे।

बैठक के बाद वित्त मंत्री डी जयकुमार ने कहा कि शशिकला और पन्नीरसेल्वम के बीच सुलह की कोशिशें की जा रही हैं। कुछ हद तक सहमति भी बन चुकी है। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी मंत्री और विधायक चाहते हैं कि पार्टी एकजुट रहे और सरकार अपना कार्यकाल पूरा करे।

सरकार में मंत्री डी जयकुमार ने कहा कि हमने बैठक में पूर्व सीएम पनीरसेल्वम के विलय वाले बयान पर चर्चा की। हम इसका स्वागत करते हैं और इस बारे में बातचीत आगे भी जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व की समस्या खत्म हो गई और अब सब मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने मंगलवार को विधायकों की बैठक बुलाई है।

वहीं अन्नाद्रमुक-अम्मा के वरिष्ठ नेता एम थंबीदुरई ने कहा कि दिनाकरन गुट पन्नीरसेलवम खेमे के साथ बात करने को तैयार है ताकि दोनों धड़ों के विलय पर काम हो सके। उन्होंने कहा, जो लोग मतभेदों के चलते छोड़ गए थे, उन्हें आने दीजिए, हम बातचीत के लिए तैयार हैं।

जयललिता की मौत के 65वें दिन AIADMK में बगावत हो ही गई थी। दरअसल जयललिता ने अपनी तबीयत खराब होने के बाद पन्नीरसेल्वम को राज्य का सीएम बनाया था। जब जयललिता का निधन हो गया तब शशिकला खेमा सक्रिय हुआ और पन्नीरसेल्वम को इस्तीफा देना पड़ा। इस बीच शशिकला को पार्टी का जनरल सेक्रेटरी बना दिया गया।

शशिकला को बेहिसाब प्रॉपर्टी (डिसप्रपोर्शनेट एसेट-DA) मामले में जेल में हैं। बता दें कि फरवरी में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को खारिज करते हुए ट्रायल कोर्ट के 4 साल की सजा के फैसले को बरकरार रखा था। साथ ही 10 करोड़ जुर्माना लगाया था। शशिकला 6 महीने की सजा काट चुकी हैं। उन्हें साढ़े तीन साल जेल में गुजारने होंगे।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here