पेगासस जासूसी और कृषि कानूनों के मुद्दे पर विपक्ष का संसद में हंगामा जारी है। इन दोनों मुद्दों पर मंगलवार को राज्यसभा और लोकसभा में जमकर शोर-शराबा हुआ। आज भी दोनों सदनों में हंगामे के आसार हैं। इससे पहले संसद में समान विचारधारा वाली विपक्षी पार्टियों की एक अहम मीटिंग हो रही है। मीटिंग में कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी भी मौजूद हैं।

मीटिंग में पेगासस जासूसी और किसान आंदोलन पर चर्चा हो रही है। इसके साथ ही लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के नेता इस दौरान आगे की रणनीति पर भी चर्चा करेंगे। इससे पहले बीते दिन लोकसभा में इन्हीं मुद्दों पर जमकर हंगामा हुआ था। इस वजह से सदन की कार्यवाही को 9 बार स्थगित करना पड़ा था।

संसद में मानसून सत्र का आज आठवां दिन है।  हंगामे की वजह से संसद की कार्यवाही हर दिन ठप हो रही है। आज भी लोकसभा और राज्यसभा में हंगामे के आसार हैं। मंगलवार को पेगासस जासूसी मामले और कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष ने दोनों सदनों में जोरदार हंगामा किया। हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ी।

विपक्ष का आरोप- देश में तानाशाही चल रही
पेगासस मामले में राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि IT एक्ट के मुताबिक सर्विलांस के लिए इजाजत लेनी पड़ती है। इस सरकार ने पेगासस के जरिए जासूसी की इजाजत दी है। जजों, आर्मी अफसरों, पत्रकारों और विपक्ष के नेताओं की जासूसी करवाई गई है। दुनिया के किसी लोकतंत्र में ऐसा नहीं होता है। देश में तानाशाही चल रही है। मोदी जी मुद्दों को लोकतांत्रिक तरीके से हल करने के लिए तैयार नहीं हैं। हम चर्चा के लिए तैयार हैं। सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए। हम सभी इस मुद्दे पर लड़ने जा रहे हैं।

Adv from Sponsors