नक्सलियों ने महाराष्ट्र बार्डर पर स्थित गढ़चिरौली में सड़क निर्माण में लगे वाहनों में आग लगा दी। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि वाहन और मशीन को नुकसान हुआ है। वारदात जिले की इटापल्ली तहसील के बुर्गी गांव में हुई है। यहां सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। इसके कुछ घंटे बाद ही छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर नक्सलियों ने सोमवार दोपहर आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इसकी चपेट में आकर बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया है। उसे उपचार के लिए ओडिशा के कोरापुट स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

धमाका तब किया गया जब जवानों की टीम सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान मलकानगिरी में आईईडी की चपेट में आ गए। बीएसएफ की टुकड़ी सोमवार को छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर सर्चिंग के लिए निकले थे। इसी दौरान मलकानगिरी के सप्तधारा पुल के पास आईईडी विस्फोट हुआ। इसकी चपेट में आकर बीएसएफ का जवान जगतार सिंह घायल हो गया। जवान को प्राथमिक उपचार के बाद कोरापुट भेजा गया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने एंबुश लगाकर घटना को अंजाम दिया है। वहीं क्षेत्र में सर्चिंग तेज कर दी गई है।

Adv from Sponsors