now you can book railway general ticket with railway app

अभी तक आप जब भी रेलवे टिकट बुकिंग करवाते थे आपको टिकट काउंटर पर लंबी लाइन लगानी पड़ती थी और तब जाकर आपको टिकट मिलता था लेकिन जब से इंटरनेट का चलन बढ़ा है लोग अपने स्मार्टफोन से ही रेलवे की टिकट बुक कर लेते हैं लेकिन ये टिकट स्लीपर और एयर कंडीशंड कोच के होते थे लेकिन अब आप रेलवे के मोबाइल ऐप की मदद से जनरल टिकट्स की बुकिंग भी कर सकते हैं.

बता दें कि दिल्ली रेलवे मंडल ने मोबाइल एप पर अनारक्षित टिकट प्रणाली (यूटीएस) की शुरुआत की है। जिसके तहत अब ऐप से जनरल रेलवे टिकट भी बुक किए जा सकते हैं, इस नई सुविधा से लोगों को अब टिकट काउंटर की भीड़ से निजात मिलेगी। बता डीएन कि यह सुविधा सभी स्टेशनों पर मिलेगी ऐसे में अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं तो ये सुविधा आपके बड़े काम आएगी और समय भी बचाएगी।

मोबाइल एप यूटीएस ऑन मोबाइल डाउनलोड करना होगा

इस सुविधा का फायदा लेने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर या विंडो स्टोर से मोबाइल एप यूटीएस ऑन मोबाइल डाउनलोड करना होगा। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर, शहर, गाड़ी, श्रेणी, मार्ग डालकर पंजीकरण करना होगा। इसके बाद आर-वॉलेट शून्य बैलेंस के साथ खुद ही बन जाएगा। इस एप को बुकिंग काउंटर से या नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेटीएम, मोबिक्विक, फ्रीचार्ज एवं यूपीआई द्वारा रिचार्ज किया जा सकता है। इस एप से यात्री सिंगल टिकट, सीजन टिकट और प्लेटफार्म टिकट बुक कर सकते हैं।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here