भोपाल ब्यूरो : लगातार बढ़ते संक्रमण और तेजी से कोरोना मरीजों की तादाद में हो रही बढ़ोत्तरी के बाद इस बात के कयास तेज हो गए हैं कि इस सप्ताह से राजधानी समेत प्रदेश के कुछ शहरों को एक की बजाए दो दिन का साप्ताहिक लॉक डाउन झेलना पड़ सकता है। हालांकि फिलहाल इस बात को लेकर कोई विधिवत आदेश अब तक जारी नहीं हुए हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर घनघना रहे संदेशों ने शहरवासियों के लिए घबराहट की घंटी बजाना शुरू कर दी है।
पिछले तीन सप्ताह से इतवारी का लॉक डाउन और रात्रिकालीन कफर््यू से जूझ रहे शहर के माथे पर अब दो दिन (शनिवार और रविवार) के लॉक डाउन की खबरों ने शिकन पैदा करना शुरू कर दी हैं। दिहाड़ी मजदूरों से लेकर घरों में कामकाज करने वाली महिलाओं तक को इस बात की चिंता सताने लगी है कि जहां सात दिन काम करने से भी उनकी जरूरतें पूरी नहीं हो रही थीं, वहां अब पांच दिन में वे अपना खर्च कहां से पूरा करेंगे। मजदूरी कर अपने परिवार का पालन करने वाले मोहम्मद शाहिद कहते हैं कि दिहाड़ी की दरें वैसी ही कम हो गई हैं, कामों की कमी है और समय पर घर पहुंच जाने की जल्दबाजी ने महीने का बजट बिगाड़ दिया है। ऐसे में अब पांच दिन का सप्ताह हो जाना मुश्किलों में बढ़ोत्तरी करने वाला है। चाय का ठेला लगाकर रोजी कमाने वाले पंकज रैकवार कहते हैं कि लॉक डाउन की मुश्किलें भुगत चुके लोगों को अब नई परेशानियों ने घेर रखा है। कम समय काम और कम दिनों का रोजगार महिने के बंधे-बंधाए खर्चों के लिए नई आफत बन गए हैं। घरों में झाडू-पोंछा करके अपने परिवार के लिए चार पैसा जोडऩे वाली सलमा कहती हैं कि लॉक डाउन की वजह से पिछले महीने तीन छुट्टियां हो गईं। अब हर सप्ताह दो छुट्टियां लेना मालकिन के गुस्से और उनकी नाराजगी झेलने का कारण बनने वाली है। लगातार छुट्टियों से पगार में कटौती के हालात भी बनेंगे, जिससे परिवार का पालन मुश्किल हो जाएगा।
मुख्यमंत्री नकार रहे लॉक डाउन
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। अप्रैल का महीना गंभीर संकट का महीना है। कोरोना से लडऩे की जिम्मेदारी समाज की भी है। मेरा अभियान राजनीतिक नहीं है। इससे हर वर्ग से सहयोग की अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिए एकजुट होने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मास्क और फिजिकल डिस्टेंस इस लड़ाई में सबसे बड़ा हथियार है।
चिंता इन हालात से बढ़ी
प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। राजधानी में ही मंगलवार को 4200 लोगों की कोरोना जांच में 618 नए मामले और एक संक्रमित की मौत सामने आई है। इससे पहले सोमवार को 582 मामले आए थे। भोपाल में अब तक कोरोना से सरकारी आकड़े के अनुसार 640 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 54637 लोग संक्रमित हो चुके है। इनमें से 49438 ठीक हो चुके है। अभी भोपाल में करीब 4800 एक्टिव केस है।
———————-

Adv from Sponsors