भोपाल। प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को लगातार मुखर हो रही कांग्रेस ने अब भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया पर दागे गए सवाल में आरोप लगाया गया है कि देश में बने हालात भाजपा और चीन की मिलिजुली किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं है।

कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने कैलाश विजयवर्गीय द्वारा कोविड की दूसरी लहर को “चाइना का वायरल वार” बताने वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में चाइना निर्मित करीब 400 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर भेंट किये हैं, इनसे होने वाले किसी नुकसान का जिम्मेदार कौन होगा? मिश्रा ने कहा कि देश में करोड़ों लोगों को जो वैक्सीन लगाई जा रही है, उसके लिए भी चाइना निर्मित सीरेंज का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया है कि ये प्रक्रिया लोगों को मारने की कहीं भाजपा+चाइना की कोई साजिश तो नहीं है?

लगातार हो रहे वार

प्रदेश में बिगड़े कोविड हालात को लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर है। एक दिन पहले प्रदेशभर में शिकायत कर कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चिट्ठी और फोन के जरिए भी मौजूदा हालात पर चिंता जताते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। केके मिश्रा अपने सोशल मीडिया डीपी बदलकर भी विरोध दर्ज करवा चुके हैं।

Adv from Sponsors