सुष्मिता देव, जिन्होंने सोमवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और तृणमूल कांग्रेस में चले गए, ने कहा कि विचारधारा से समझौता करने का कोई सवाल ही नहीं है और इसलिए, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रति वफादारी बदलने की अटकलें गलत थीं।
उन्होंने कहा कि उनका तृणमूल कांग्रेस में शामिल होना “बिना शर्त” है और वह पार्टी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दी गई किसी भी जिम्मेदारी को लेंगी।
देव असम से कांग्रेस के पूर्व सांसद थे और इस समय कांग्रेस की महिला विंग की कमान संभाल रहे थे। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजने के एक दिन बाद सोमवार को कोलकाता में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं अभिषेक बनर्जी और डेरेक ओ ब्रायन ने उनका तृणमूल कांग्रेस में स्वागत किया। हालांकि उन्होंने अपनी भव्य पुरानी पार्टी छोड़ने का कोई कारण नहीं बताया, कहा जाता है कि देव ने लिखा है कि वह “जन सेवा के मेरे जीवन में एक नया अध्याय” शुरू कर रही थीं।
देव ने मंगलवार को नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैंने टीएमसी में शामिल होने के लिए अपनी विचारधारा से समझौता किया है। टीएमसी में मेरा शामिल होना बिना शर्त है और मैं ममता बनर्जी द्वारा दी गई कोई भी जिम्मेदारी लूंगा।”
उन्होंने कहा, ‘जब मेरे (कांग्रेस से) इस्तीफे की खबर सार्वजनिक हुई, तो कई लोग अनुमान लगा रहे थे कि मैं शायद भाजपा में जाऊंगा। तभी मैंने कहा कि अटकलें पूरी तरह से गलत थीं।”