मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एलान किया है कि बिहार के दरभंगा और पूर्णिया में नए हवाई अड्डे विकसित किए जाएंगे. इसके लिए उन्होंने जमीन देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी जताई. उन्होंने कहा कि नए हवाई अड्डे के लिए राज्य केंद्र को जमीन देने से लेकर हर तरह के सहयोग के लिए तैयार है.
नीतीश कुमार ने ये बातें तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही. अखिल भारतीय मिथिला संघ की स्वर्ण जंयती पर रविवार को इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने बिहार के दो जिलों में हवाई अड्डा बनाने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि नए हवाई अड्डे बिहार के उत्तरी जिले दरभंगा और पूर्णिया में विकसित किए जाएंगे. हम मिथिला क्षेत्र के विकास तथा इसकी भाषा, कला, संस्कृति और समृद्ध इतिहास का प्रचार करने की हरसंभव कोशिश करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल की छत पर मधुबनी पेंटिंग लगी होगी. इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार के साथ केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन भी मौजूद थीं.
गौरतलब है कि आम लोगों को सस्ती विमान यात्रा मुहैया कराने और छोटे शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने हाल ही में उड़ान सेवा की शुरुआत की है. इस योजना के तहत एक घंटे की उड़ान के लिए अधिकतम 2,500 रुपए किराया रखने की बात कही गई है. इस योजना के पहले चरण में पांच विमानन कम्पनियों को 128 मार्गों पर सेवाएं देने की इजाजत दी जा चुकी है. लेकिन पूर्णिया और दरभंगा हवाई अड्डे केंद्र सरकार की इस उड़ान सेवा योजना के अंतर्गत आएंगे या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है.