इस साल यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों की खातिर पाकिस्तान में लिमिटेड ओवर सीरीज खेलने आई न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने वर्तमान दौरा रद्द कर दिया है। आज न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होनी थी, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते न्यूजीलैंड ने खेलने से इनकार कर दिया। कीवी टीम पूरे 18 साल पाकिस्तान का दौरा कर रही थी। इस घटना के बाद अब भविष्य में पाक का दौरा करने वाली टीमों के मन में भी डर का माहौल बन सकता है।

तीन वनडे मैचों की सीरीज थी प्रस्तावित

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को बीच तीन एकदिवसीय मैच की सीरीज खेली जानी थी। जिसका पहला मैच 17 सितंबर को, दूसरा मैच 19 सिंतबर को और तीसरा एकदिवसीय मैच 21 सितंबर को रावलपिंडी में ही प्रस्तावित था।

टी-20 सीरीज भी खेली जानी थी

एकदिवसीय सीरीज के बाद दोने देशों के दरम्यान तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज भी खेली जानी थी। इस सीरीज के तीनों मैच लाहौरे के गद्दाफी स्टेडियम में प्रस्तावित थे। लेकिन दौरा रद्द होने के साथ ही इन मैचों को खेले जाने की संभावना भी समाप्त हो गई।
 
2003-04 के बाद पाकिस्तान दौरे पर आई थी न्यूजीलैंड की टीम

न्यूजीलैंड की के टीम लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज खेलने आई थी। कीवी टीम ने आखिरी बार न्यूजीलैंड का दौरा साल 2003-04 में किया था। इस तरह न्यूजीलैंड करीब 18 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ उसकी सरजमीं पर श्रृंखला खेलने आया था। तब उस सीरीज में पाकिस्तान ने कीवी टीम को 5-0 से हराया था।

2009 में आधे रास्ते से लौट गई थी कीवी टीम

मार्च 2009 में लाहौर में स्टेडियम के बाहर टेस्ट मैच खेलने आ रही श्रीलंका की टीम पर आतंकियों ने घात लगातर हमला किया था। जिसमें श्रीलंका के कई खिलाड़ी चोटिल हो गए थे। उधर न्यूजीलैंड की टीम भी पाकिस्तान सीरीज खेलने आ रही थी लेकिन जैसे ही कीवी टीम को पता चला कि लाहौर में श्रीलंका की टीम पर आतंकियों ने हमला कर दिया है उसके बाद न्यूजीलैंड की टीम आधे रास्ते से वापस लौट गई थी।

 

Adv from Sponsors