भोपाल। मुश्किल हालात अब दूर होने लगे हैं लेकिन इसके दिए हुए जख्मों से जिंदगियां अब भी ओतप्रोत और विचलित बनी हुई हैं। अवसाद के दौर से बाहर लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों में अब सूफी इस्लामिक बोर्ड भी अपनी भूमिका निभाएगा। इसके बोर्ड ने कई नायाब कार्यक्रम समाज के बीच ले जाने की तैयारी की है।
सूफी इस्लामिक बोर्ड की उलैमा विंग के नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद दानिश खान ने ये बात कही। राजधानी भोपाल से ताल्लुक रखने वाले दानिश की नियुक्ति करते हुए बोर्ड ने उनसे देश, सूबे और शहर में बेहतर माहौल, शांति और अमन के हालात बनाने की अपेक्षा की है। बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंसूर खान और महासचिव शाह सैयद हुसैन बाकी ने दानिश को ये जिम्मेदारी उनकी सामाजिक सेवाओं को ध्यान में रखते हुए दी है। दानिश ने कहा कि उलैमाओं की जिम्मेदारी महज इस्लामी तालीम देना या मजहबी संदेश पहुंचाना नहीं है, बल्कि उनके जिम्मे समाज के ताजा हालात में बेहतरी लाना भी है। उन्होंने कहा कि देशभर सहित मप्र में खास प्रोग्राम तैयार कर अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान सामाजिक, सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रम की श्रृंखला चलाई जाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य महामारी के दौर से टूट चुके लोगों में आत्मविश्वास जगाना, उन्हें बेहतर जिंदगी के लिए नई ऊर्जा देना और समाज में तरोताजा बयार बहाना है। दानिश ने कहा कि जल्दी ही इसकी शुरुआत राजधानी भोपाल से की जाएगी और ये प्रोग्राम लेकर पहले प्रदेश के विभिन्न हिस्सों और बाद में देश के सभी बड़े शहरों तक पहुंचाया जाएगा।