भोपाल। कोरोना महामारी और लॉक डाउन के हालात ने समाज के अधिकांश लोगों को आर्थिक रूप से तोड़ दिया है। ऐसे में लोगों का मासिक बजट बिगड़ गया है। आमदनी और खर्च की असमानता को दूर करने के लिए कुछ सामाजिक संस्थाओं और राजनीतिक लोगों ने लोगों को रोजगार के नए साधन मुहैया कराना शुरू किए हैं।
विधायक आरिफ मसूद ने बुधवार को मध्य विधानसभा क्षेत्र की 300 महिलाओं को स्वयं के खर्चे से सिलाई मशीनें वितरित कीं। जिसमें 100 सिलाई मशीनें जेजे शॉदी हॉल जहॉगीराबद, 100 सिलाई मशीनें अंकुर खेल मैदान के सामने 6 नं. स्टॉप कार्यालय एवं 100 सिलाई मशीनें गोल्डन शादी हॉल मछली मार्किट इतवारा पर महिलाओं को वितरण की गईं। इस अवसर पर विधायक मसूद ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते कई लोग बेरोजगार हो गए हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। साथ ही बढ़ती महंगाई से लोगों का जीवनयापन करना दूभर हो गया है। इस बात को ध्यान में रखते हुए मध्य विधानसभा क्षेत्र में आने वाली ऐसी महिलाएं, जो सिलाई का कार्य जानती हैं, को सिलाई मशीन भेंट की गई है। ताकि वे सिलाई करके अपना एवं परिवार का पालन पोषण कर सकें। मसूद ने कहा कि उनकी प्राथमिकता मध्य विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के साथ-साथ रोजगार के अवसरों को बढ़ाने की है।
मंसूरी समाज भी लगा प्रयास में
इधर ऑल इंडिया मंसूरी समाज भी कोरोना से टूटे लोगों को रोजगार स्थापित कराने में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। पिछले कई महीनों से चल रहे इस प्रयास के दौरान समाज ने मंगलवार को धोबीघाट निवासी विकलांग बेरोजगार राजू अहिरवार को एक हाथ ठेला भेंट किया। संस्था के हाजी शेख अजीज मंसूरी ने बताया कि किसी व्यक्ति की राशन या नगद राशि की मदद करने से उसकी तात्कालिक जरूरत पूरी हो जाती है, लेकिन उसके लिए रोजगार के साधन मुहैया कराना, उसके लिए लंबे समय की व्यवस्था कही जा सकती है। इसी धारणा के साथ मंसूरी समाज ने लोगों को रोजगार के साधन मुहैया कराने की तरफ कदम बढ़ाए हैं। इस मौके पर संस्था के आरके मंसूरी, जिला अध्यक्ष डॉ. अजीज मंसूरी, आदिल रजा मंसूरी आदि मौजूद थे।