भोपाल। सरकारी योजनाओं से गरीब ग्रामीणों और मजदूरों को फायदा पहुंचाने की सरकारी मंशा को अधिकारी कर्मचारी अपनी लेटलाली से बट्टा लगा रहे हैं। भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे सरकारी नौकरशाहों ने शिकायती पोर्टल को भी अपने अंदाज में लेना शुरू कर दिया है। चार महीने से लंबित एक शिकायत विभाग दर विभाग भटकने के बाद संबंधित विभाग तक पहुंची तो अब महज जांच टीम गठित करने और कार्यवाही प्रचलन में होने के झूठे अपडेट देकर सीएम हेल्पलाइन की व्यवस्थाओं को भी झुठलाया जा रहा है।

मामला धार जिले की मनावर तहसील के उमरबन ब्लॉक का है। यहां रोजगार गारंटी के नाम पर किए गए बड़े भ्रष्टाचार को लेकर एक शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की गई थी। 31 मई को की गई इस शिकायत में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के उपयंत्री नितिन परमार और रमेश गागरे द्वारा सड़क निर्माण के दौरान किए गए फर्जीवाड़े की बात कही गई थी। शिकायतकर्ता ने कहा है कि कई ग्रामों में पुरानी सड़क को नया निर्माण बता कर करोड़ों रुपए की हेर फेर की गई है। इस भ्रष्टाचार में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के आला अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका भी इस शिकायत में जताई गई है।

कई महीने भटकती रही शिकायत
सीएम हेल्पलाइन को कई शिकायत शुरुआत के करीब दो माह अन्य विभागों में ही भटकती रही। इन विभागों ने अपनी जिम्मेदारी से इंकार करते हुए शिकायत को लौटाया तो करीब तीन माह बाद शिकायत संबंधित विभाग तक पहुंची। विभाग द्वारा मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली, जिस पर तत्कालीन कलेक्टर ने आपत्ति लेते हुए उचित निराकरण देने के लिए निर्देशित किया है।

अभी कन्फ्यूजन बाकी
31 मई को की गई शिकायत को लेकर फिलहाल विभाग असमंजस में ही अटका हुआ है। इस मामले को उमरबन जनपद पंचायत के कर्मचारियों द्वारा शिकायतकर्ता को ही कॉल करके पूछा जा रहा है कि उसकी शिकायत पर कार्यवाही क्या होना है? शिकायत पर कार्रवाई के लिए गठित कमेटी द्वारा जांच की गति इस बात से अंदाज लगाई जा सकती है कि काम करने की दिशा ही पता नहीं है तो जांच कैसे होगी और आगामी कार्यवाही कब होगी?

बदल जाएंगी व्यवस्थाएं
चार महीने से पहले हुए भ्रष्टाचार की जांच में की जा रही लेट लतीफी का असर ये हो सकता है कि उतने दिन में दोषी उपयंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और अन्य कर्मचारी ही उमरबन से कहीं अन्यत्र स्थानांतरित हो सकते हैं। इस अवधि में ठेकेदार भी किसी अव्यवस्था से इंकार कर सकता है।

Adv from Sponsors