पीएनबी फ्रॉड मामले के आरोपी और हीरा व्यवसायी नीरव मोदी ने पीएनबी बैंक को पत्र लिखकर कहा है कि अब वे बैंक का पैसा नहीं लौटाएंगे. उन्होंने पत्र में लिखा कि मामले को उजागर कर पीएनबी ने रिकवरी के सारे रास्ते बंद कर लिए. बैंक की जल्दबादी के कारण मेरा ब्रांड और धंधा चौपट हो गया.
उन्होंने यह भी दावा किया है कि बैंक उनकी ज्यादा देनदारी बता रहे हैं. यह रकम 5000 करोड़ से भी कम है. उसने अपने 2200 स्टाफ का पेमेंट देने के लिए अपने खातों में पड़ी रकम को निकालने की इजाजत भी मांगी है.
नीरव ने 15 फरवरी को पत्र लिखा था. इसके एक दिन पूर्व 14 फरवरी को ही बैंक ने नीरव मोदी के फ्रॉड को उजागर किया था. आगे नीरव कहते हैं कि बैंक द्वारा गलत आंकड़ा दिए जाने के कारण ही यह खबर मीडिया की सुर्खियां बनी. इसके बाद ही छापे मारे गए, जिससे हमारा काफी नुकसान हुआ. फायर स्टार इंटरनेशनल और फायर स्टार डायमंड इंटरनेशनल का कारोबार बंद हो गया और हमारी देनदारी की क्षमता खत्म हो गई. आगे उन्होंने यह भी कहा है कि मैंने 13 फरवरी को पैसा लौटाने का ऑफर दिया था.