क्रूज ड्रग्स मामले में NCP नेता नवाब मलिक ने आज फिर बड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि दाढ़ी वाला जो शख्स क्रूज पर था, वह फैशन टीवी का इंडिया हेड काशिफ खान है। वह बड़े पैमाने पर ड्रग्स का धंधा करता है और सेक्स रैकेट चलाता है। NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के उससे (कासिफ खान से) अच्छे संबंध हैं।

एनसीबी अधिकारियों को भी कार्रवाई से रोकते हैं समीर वानखेड़े 
नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि समीर वानखेड़े काशिफ खान को लंबे समय से बचा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कई एनसीबी अधिकारियों ने मुझे बताया कि वह काशिफ खान पर कार्रवाई करना चाहते हैं, लेकिन समीर वानखेड़े उन्हें रोक देते हैं और कार्रवाई से मना करते हैं।

महिला के कहने पर ही सार्वजनिक की हैं फोटो
ट्विटर पर समीर वानखेड़े और उनकी पहली पत्नी के निकाह की तस्वीरें साझा करने के बाद आरोप में घिरे नवाब मलिक ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि उन्होंने बिना इजाजत कुछ भी नहीं किया है। उन्होंने बताया कि मेरे पास रात दो बजे ये तस्वीरें आई थीं। तस्वीर भेजने वाली महिला ने ही मुझसे कहा था कि वह इन्हें सार्वजनिक करें। मलिक ने कहा कि उन्होंने उनकी वर्तमान पत्नी क्रांति रेडकर के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है।

एनसीबी डीजी को फिर लिखा है पत्र 
नवाब मलिक ने कहा कि उन्होंने दोबारा एनसीबी डीजी को पत्र लिखा है। अपील की है कि 26 मामलों को बंद न किया जाए। उनकी जांच हो और जो बेगुनाह हैं उन्हें न्याय मिले। उन्होंने कहा कि मुंबई की जेलों में 100 से ज्यादा बेगुनाह बंद हैं। इन्हें झूठे आरोपों में फंसाने वाले लोगों की जांच होनी चाहिए और सजा मिलनी चाहिए।

 

Adv from Sponsors