पटना: महागठबंधन में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के तेजतर्रार प्रवक्ता दानिश रिजवान ने पार्टी अध्यक्ष वृषण पटेल पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। जीतन राम मांझी को लिखे पत्र में दानिश ने कहा कि अपने चंद लोगों के साथ मिलकर वृषण पटेल न केवल दल विरोधी काम कर रहे हैं बल्कि पैसे की लूट भी कर रहे हैं।

दल का कार्यकर्ता अपनी गाढ़ी कमाई को अपना पेट काटकर चंदे के तौर पर पार्टी को देता है परन्तु बार बार आपके चेतावनी देने के बावजूद कुछ लोगों के साथ मिलकर प्रदेश अध्यक्ष उस पैसे में सेंधमारी कर रहे हैं। दानिश रिजवान का आरोप हैं कि ऐसे लोग पार्टी हित में कोई काम नहीं कर रहे हैं बल्कि दीमक की तरह हम को कमजोर कर रहे हैं।

ऐसे हालात मेरे लिए पीड़ादायक है क्योंकि सब जानते हुए हुए इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। इसलिए दुखी मन से मैं पार्टी के सभी पद और प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे रहा हूं। बताया जा रहा है कि दानिश का यह कदम सीटों के बंटवारे से जुड़ा है। वृषण पटेल और दानिश दोनों ही टिकट के दावेदार हैं। लेकिन टिकट का पेंच लगातार फंसता ही जा रहा है।

Adv from Sponsors