नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाहने वाले और समर्थक उनकी एक झलाक पाने के लिए क्या क्या नही करते लेकिन इस बार मोदी के एक फैन ने ऐसा कुछ किया है जो हैरान करने वाला है. दरअसल मोदी के एक फैन ने अपने खून से ही उनकी पेंटिंग बना दी है जिसे देखने के लिए दूर दूर से लोग आ रहे हैं.
बागपत के खेकड़ा कस्बे के बड़ागांव में रहने वाला नितिन त्यागी नाम का यह शख्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत बड़ा समर्थक है, नितिन ने मोदी की पेंटिंग बनाने के लिए पहले इंजेक्शन सिरिंज से अपना खून निकलवाया और फिर एक सफ़ेद कागज़ पर नरेन्द्र मोदी की पेंटिंग बना डाली. नितिन को बचपन से ही पेटिंग करने का शौख है. नितिन चाहते हैं की वो खुद इस पेंटिंग को प्रधानमन्त्री को सौपें और इसके लिए वो पीएमओ को भी पत्र लिखने वाले हैं।
Adv from Sponsors