नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : इंग्लैंड के न्यर्जबरो में एक ऐसा कुआँ मौजूद है जिसके बारे में कहा जाता है की जो भी इस कुँए के पानी के संपर्क में आता है वो पत्थर का बन जाता है फिर वो कोई जानवर हो या फिर कोई इंसान.
इस कुएं को यहाँ के निवासी शैतान का कुआं मानते हैं. इस कुँए को देखने के लिए विदेश से लोग आते हैं. इस कुँए से गिरते हुए पानी के नीचे लोग अपना सामान लटका जाते हैं जिससे उसे पत्थर में बदलता हहै देखा सकें.
लेकिन अब यह पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होता जा रहा है और लोग कुएं से गिरते पानी के नीचे अपना सामान लटका जाते हैं.
Adv from Sponsors