अकेले निकल पड़े लोगों को जगाने, मिलने लगा रिस्पांस

राजधानी के युवा ने खुद ही उठाया बीड़ा और बन गया वन मेन आर्मी

भोपाल। मन में उमंग हो और कुछ करने की ईमानदार कोशिश की जाए तो कामयाबी रास्ता तलाशते खुद पास आ जाती है। शहर को स्वच्छ और स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी सबकी है। इसमें हर शख्स की भागीदारी भी होना चाहिए और इसके लिए उसके मन में कसक भी उठना चाहिए। सरकारी कोशिशों के भरोसे बैठे रहने वाले लोगों को जगाने की एक पहल करने का मन में इरादा लिए राजधानी भोपाल के एक युवा सैयद फैज अली ने की है। इस काम के लिए उन्होंने कोई हुजूम खड़ा होने और भीड़ जमा होने का इंतजार नहीं किया, बल्कि वन मेन आर्मी की तर्ज पर खुद अकेले ही अपने अभियान पर निकल पड़े हैं। हाथ में पोस्टर, किसी भी दरवाजे पर दस्तक और स्वच्छता की पाठशाला की शुरूआत हो जाती है। शुरुआती नतीजे कमजोर आए लेकिन धीरे-धीरे रिस्पांस मिलना शुरू हुआ। जिन लोगों से मुलाकात हुई, उनसे वादा लिया गया कि भविष्य में सफाई के लिए वे खुद भी सजग रहेंग और दूसरों को भी इसकी अच्छाईयां और फायदों से वाकिफ कराएंगे।


सैयद फैज अली पुराने भोपाल के बाशिंदे हैं। कई सामाजिक संस्थओं से उनका ताल्लुक है। लॉक डाउन के हालात में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए उन्होंने अकेले शहरभर की लंबी दौड़ लगाई थी। सेवा का जज्बा पहले से भी उनके अंदर समाया हुआ था, जिसे उन्होंने लॉक डाउन के मुसीबत भरे दौर में जमकर इस्तेमाल किया। लॉक डाउन के बाद भी उनके मन में शहर और समाज के लिए कुछ कर गुजरने की कसक बनी रहती थी। इंदौर नम्बर वन और हम राजधानी के बाशिंदे अपनी आदतों से सफाई के नंबरों में निचली पायदान पर खड़े… की पीड़ा ने उन्हें शहर के लोगों को जगाने की एक उमंग जगाई। सोचा किसी संस्था के साथ काम किया जाए। इरादा हुआ कि एक कारवां साथ कर लिया जाए। लेकिन फिर दिल ने कहा कि संस्थाओं के अपने मकसद होते हैं, कारवां में जुड़े हर व्यक्ति के अपने ख्याल होते हैं, खुद से शुरूआत की जाए, भलाई के काम भले लोगों तक पहुंचेंगे तो खुद ही कारवां भी बन जाएगा और मकसद में कामयाबी भी मिल जाएगी।

अकेले शहर को स्वच्छता के फायदे गिनाने निकल पड़े फैज बताते हैं कि मेरा भोपाल मेरा गर्व, नाम से शुरू किए इस अभियान में लोगों से आह्वान किया जा रहा है कि आओ हम सब मिलकर भोपाल को स्वच्छता में नम्बर वन बनाएं। इसके लिए बनाए गए पोस्टर में लोगों से गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबीन में डालने की अपील की जा रही है। पोस्टर के जरिये उन्होंने लोगों के मस्तिष्क पर एक सवाल भी छोड़ा है, कि आप अपने शहर को स्वच्छ रखने के लिए क्या योगदान दे रहे हैं, इसका आत्ममंथन करें। सैयद फैज अली ने अपने पोस्टर के जरिये लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील भी की है। जिसमें मॉस्क ही वैक्सीन है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही गई है। फैज बताते हैं कि अकेले ही सही, लेकिन जिन लोगों तक अच्छी बात पहुंच रही है, वे खुद इन बातों का पालन करने लगे हैं। साथ ही वे इस बात को आगे तक भी पहुंचाने लगे हैं। फैज कहते हैं कि खुद से की गई शुरूआत निश्चित रूप से बिना शोर-शराबे के बहुत आगे तक जाएगी, इसकी उम्मीद की जाना चाहिए।

Adv from Sponsors