चुनाव आयोग करे आदेश के बाद मुंबई के जॉइंट पुलिस कमिश्नर देवेन भारती का ट्रांसफर कर दिया गया है. देवेन भारती ने अप्रैल 2015 में मुंबई के जॉइंट पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) का पद संभाला था. वे इस पद पर सबसे ज्यादा समय तक रहने वाले अधिकारी हैं.
गौरतलब है दो महीने पहले चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से उन सभी अधिकारियों का ट्रांसफर करने के लिए कहा था जिन्होंने एक जगह पर 3 साल का कार्यकाल पूरा किया है. जिसके बाद कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए थे. उम्मीद जताई गई थी कि ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) देवेन भारती और ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (क्राइम) आशुतोष दुमरे का भी ट्रांसफर हो सकता है.
लेकिन राज्य सरकार के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने देवेन भारती के ट्रांसफर पर रोक लगा दी थी. लेकिन अब चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से देवेन भारती का ट्रांसफर करने का आदेश जारी कर दिया है. जिसके बाद
देवेन भारती को जॉइंट पुलिस कमिश्नर ( इकॉनोमिक विंग अफेन्स) के पद पर तैनात किया गया है. तो वहीं दूसरी तरफ वी. के. चौबे को जॉइंट पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) बनाया गया है. इसके पहले वे इकॉनोमिक विंग अफेन्स में बतौर जॉइंट पुलिस कमिश्नर कार्यरत थे.
1994 बैच के आइपीएस अधिकारी देवेन भारती कई हाई प्रोफाईल मामलों की जांच में शामिल रहे हैं. जिसमें 26/11 का मुम्बई आतंकवादी हमला और पत्रकार जे डे हत्याकांड शामिल है. देवेन भारती ने आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन की कमर तोड़ने में सक्रिय भूमिका निभाई है.