mumbai-plane-crash-video

मुंबई के घाटकोपर में हुआ चार्टर्ड प्लेन हादसा अब भी लोगों के जहन में बार बार दस्तक दे रहा है। स्थानीय लोग चाहकर भी हादसे से उबर नहीं पा रहे हैं। हादसे के 24 घंटे बाद प्लेन क्रैश का वीडियो सामने आया है। वीडियो देखकर आप हादसे की भयावहता का अंदाजा लगा सकते हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है विमान क्रैश होते ही चारों ओर आग फैल जाती है। देखें वीडियो..

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर विमान तीन-चार मिनट और उड़ता तो पांचों लोगों की जान बच सकती थी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सीनियर अधिकारी के अनुसार, आखिरी बार विमान के पायलट से एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की बात तब हुई जब विमान लैंडिंग से 7 मील दूर था। 12 सीटों वाले किंग एयर सी 90 विमान ने जुहू हवाई अड्डे से दोपहर 12.20 बजे उड़ान भरी थी। विमान दोपहर एक बजकर 11 मिनट पर घाटकोपर के जागृति नगर में एक निर्माणाधीन इमारत के पास गिरा। गिरने के वक्त विमान जुहू एयरोड्रम से 7 नॉटिकल मील की दूरी पर था।

एक अधिकारी ने बताया, मुंबई एयरपोर्ट एटीसी जुहू एटीसी के संपर्क में थी जब विमान रनवे से 2 मील की दूरी था। भौगोलिक स्थिति की वजह से जुहू में उतरने वाले विमान मुंबई एयरपोर्ट वाले रास्ते से ही होकर जाते हैं। इस केस में जब विमान 400 फीट की ऊंचाई पर था तो जुहू एयरोड्रम की ओर मुड़ गया। इसकी जानकारी मुंबई एटीसी को नहीं दी गई।

विमान के जुहू एयरोड्रम की ओर मुड़ते ही मुंबई एटीसी को लगा कि कुछ गड़बड़ है। उसके जुहू एटीसी को बताया कि विमान जुहू से 80 नॉटिकल मील दूसरे महाराष्ट्र-गुजरात के बॉर्डर समीप है। एटीसी अधिकारियों ने बताया कि विमान क्रैश होने के वक्त तक रडार पर था। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक अधिकारी ने कहा, विमान ने एक बार भी खतरे का कोई संदेश नहीं भेजा। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार मुंबई में दोपहर में दृश्यता 1.5 किलोमीटर थी। विमानन क्षेत्र के एक्सपर्ट के अनुसार दृश्यता कम से कम पांच किलोमीटर होनी चाहिए।

 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here