टिकट बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी में जारी कलह बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. मुलायम ने अखिलेश से पूछा है कि आपने अलग से लिस्टे कैसे जारी कर दी? आपके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाय? पार्टी के खिलाफ अनुशासनहीनता के आरोप में रामगोपाल यादव को भी नोटिस जारी किया गया है.
गौरतलब है कि पार्टी की तरफ से 393 कैंडिडेट्स के नाम तय होने के बाद गुरुवार को अखिलेश यादव ने 235 कैंडिडेट्स की अपनी अलग लिस्ट जारी कर दी थी. इससे पहले अखिलेश यादव ने अपने समर्थक विधायकों से कहा था कि वे चुनाव की तैयारी करें. इधर रामगोपाल यादव ने पहली जनवरी को पार्टी की इमरजेंसी बैठक बुलाई है. रामगोपाल यादव ने कहा है कि सपा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.
इससे आने वाले चुनाव में पार्टी को नुकसान होने की आशंका है. पार्टी के कई हजार नेताओं ने मुझे लेटर भेजकर मांग की है कि पार्टी का एक इमरजेंसी प्रतिनिधि सम्मेलन बुलाया जाए. इसलिए 1 जनवरी 2017 को राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय, आशियाना, लखनऊ में सम्मेलन बुलाया गया है.