लखनऊ : समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव की अचानक तबियत बिगड़ गई है। जिसके बाद उन्हें लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराया गया है। एसजीपीजीआई में उनकी इलेक्ट्रोएन्सेफलोग्राम (Electro Encephalo Gram) हो रही है, डॉक्टरों की एक बड़ी टीम उनका इलाज कर रही है, फिलहाल पार्टी की ओर से अभी इस बारे में कुछ कहा नहीं गया है। बताया जा रहा है इस वक़्त उनका पूरा परिवार अस्पताल में ही मौजूद है। लोकसभा चुनाव का प्रचार छोड़कर अखिलेश भी वहां पहुँच रहे हैं।
गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव 19 अप्रैल को मैनपुरी में सपा और बसपा की संयुक्त रैली में मायावती के साथ मंच पर दिखे थे। पूरे 24 साल बाद सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती एक मंच पर साथ नजर आए थे, इस रैली में मुलायम सिंह यादव ने जमकर मायावती की तारीफ की थी और कहा था कि हम मायावती का एहसान कभी नहीं भूलेंगे, इन्होंने हर जरूरत पर हमारा साथ दिया है।