ओड़िसा के झारसुगुडा ज़िले के माराकुटा बू़ढीपत्तर स्थित एमएसपी मेटालिक कारखाने में सोमवार की शाम अचानक जोरदार धमाका हुआ, जिससे उसके चारों तरफ भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से छह श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. आग में फंसे श्रमिक चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन उन्होंने बचाने के लिए वहां कोई नहीं था. दुर्घटना के बाद शिफ्ट इंचार्ज और सुरक्षा अधिकारी वहां से फरार हो गए. घायलों को राउरकेला आरजीएच समेत विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. देर रात तक कड़ी सुरक्षा के बीच दमकल विभाग के दर्जनों कर्मचारी आग पर काबू पाने में जुटे रहे. इधर कंपनी का कोई भी अधिकारी घटना के संबंध में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.
सोमवार की शाम पीसीई कोल बंकर में वेल्डिंग का काम चल रहा था. उसी दौरान अचानक विस्फोट हुआ, जिससे उसके चारों तरफ भीषण आग लग गई. घटना से गुस्साए लोगों ने कंपनी परिसर में तोड़फोड़ शुरू कर दी. उसके एक घंटे के बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन उत्तेजित लोगों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल पहुंचे. उसके बाद आग में झुलसे श्रमिकों को बाहर निकाला गया. गंभीर रूप से घायलों में लोचन दस, जितेंदर साहू, बैकुंठ, गंजू ब़ढाई, विष्णु दास, अनिल सिंह अदि शामिल है. विस्फोट कैसे हुआ इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है.
दिलीप शर्मा