ख़ूनी दरवाज़ा
खूनी दरवाजे का ये नाम इसलिए पड़ा है क्योंकि ब्रिटिश जनरल विलियम हॉडसन ने यहाँ पर मुग़ल सल्तनत के तीन शहज़ादों, बहादुरशाह ज़फ़र के बेटों मिर्ज़ा मुग़ल, किज़्र सुल्तान और पोते अबू बकर को गोली मार कर हत्या कर दी थी. जो लोग वह जाते हैं उनको अपने आसपास आत्माओ के होने का एहसास होता हैं.
Adv from Sponsors