भोपाल। करीब चार घंटे भोपाल में रुकने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम इतना कसा हुआ है कि वे इस बीच शहर का पानी तक नहीं पिएंगे। एयरफोर्स के जिस विशेष विमान से वे भोपाल पहुंचने वाले हैं, उसी में उनका दोपहर का खाना होगा। इसके बाद कार्यक्रमों के बीच उनका कहीं भी चाय पीने या नाश्ता का कार्यक्रम नहीं है।
प्रधानमंत्री मोदी 15 नवंबर को दोपहर 1:00 बजे भोपाल आएंगे और स्टेट हैंगर से वायु सेना के हेलीकॉप्टर से सीधे जनजातीय सम्मेलन में जंबूरी मैदान पहुंचेंगे। सम्मेलन को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से ही बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी मैदान में उतरेंगे और यहां से सड़क मार्ग से हबीबगंज रेलवे स्टेशन जाएंगे। यूनिवर्सिटी से हबीबगंज रेलवे स्टेशन की दूरी कुल 3 किलोमीटर है, इस दूरी को तय करने के लिए प्रधानमंत्री जिन वाहन का उपयोग करेंगे, वह भी शनिवार शाम तक भोपाल पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री करीब 4:00 बजे वापस यूनिवर्सिटी मैदान पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए स्टेट हैंगर जाएंगे।

विमान में होगा खाना
प्रधानमंत्री कुल 3 घंटे तक भोपाल में रहेंगे लेकिन वे यहां लंच नहीं करेंगे। सूत्र बताते हैं कि प्रधानमंत्री एयर फोर्स के जिस विशेष विमान से चलते हैं, उसी विमान में वह दोपहर का भोजन करके भोपाल में उतरेंगे। अभी तक प्रधानमंत्री कार्यालय से जो कार्यक्रम तय किया है, उसके मुताबिक भोपाल में वह चाय तक नहीं पिएंगे।

चौकस सुरक्षा
पीएम मोदी के आगमन से 4 दिन पहले ही उनकी सुरक्षा में तैनात स्पेशल प्रोटक्शन ग्रुप की टीम शनिवार को भोपाल आ गई है। करीब 50 सदस्य टीम सुरक्षा व्यवस्था को अपने हाथ में लेगी और उनके निर्देशन में ही मध्य प्रदेश पुलिस के अफसर काम करेंगे। जानकारी के अनुसार शनिवार को ही प्रधानमंत्री के विशेष वाहनों का काफिला भोपाल आने की उम्मीद है। इन वाहनों की संख्या 1 दर्जन बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि
प्रधानमंत्री की सुरक्षा और जनजाति सम्मेलन के लिए 5000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सम्हालेंगे कमान
प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों और उनकी समीक्षा के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शनिवार को भोपाल आ रहे हैं। वह प्रधानमंत्री द्वारा हबीबगंज स्टेशन के लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे और कार्यक्रम के समाप्ति तक अब भोपाल में ही रहेंगे।

Adv from Sponsors