चौथी दुनिया ब्यूरो : भाजपा मार्गदर्शक मंडल के सदस्य और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भारत के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं एक बैठक में अगले राष्ट्रपति के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता का नाम प्रस्तावित किया है. सोमनाथ में हुई एक बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आडवाणी के नाम का प्रस्ताव दिया. का नाम आगे किया. कथित तौर पर इस बैठक में मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति का पद उनकी तरफ से गुरुदक्षिणा होगी.

बैठक में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केशूभाई पटेल और लालकृष्ण आडवाणी उपस्थित थे. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत के बाद भाजपा को अपनी पसंद का राष्ट्रपति मिलने की उम्मीद है. राष्ट्रपति पद का चुनाव इस साल जुलाई में होगा. विधानसभा चुनावों में भारी बहुमत मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी के लिए अपना राष्ट्रपति चुनना आसान हो गया है. विधान सभा चुनाव में मिली भारी जीत से पार्टी की राज्‍यसभा में ताकत बढेगी.

राजनैतिक रूप से भाजपा के लिए सोमनाथ का बडा महत्व है. सोमनाथ से ही मोदी की राष्ट्रीय राजनीति का सफर शुरू हुआ था. 1990 में ही आडवाणी ने जब सोमनाथ से अयोध्या की यात्रा शुरू की थी तब उन्होंने अपने सारथी के रूप में मोदी को चुना था. मोदी को गुजरात का सीएम बनवाने में भी आडवाणी का अहम रोल था.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here