modi-visit-america-modi-invited-trump-and-his-family-to-come-to-india

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरका के दौरे पर हैं जहां उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाक़ात की है. इस दौरान मोदी ने ट्रम्प और उनके परिवार को भारात आने का न्योता भी दिया है. मोदी के इस आमन्त्रण के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही ट्रंप भी भारत दौरे पर आ सकते हैं.

मोदी ने व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में ट्रंप के साथ अपनी बातचीत में कहा, ‘मैं आपको अपने परिवार के साथ भारत आने के लिये निमंत्रित करता हूं. आप मुझे भारत में अपना स्वागत करने का मौका अवश्य देंगे, इसकी मुझे पूरी आशा है. मोदी और ट्रंप की मुलाक़ात के दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई है. बैठक के दौरान दोनों ही नेताओं ने एक साथ आतंकवाद को जड़ से ख़त्म करने के मुद्दे पर भी सहमती जताई है.

ट्रंप ने अमेरिका की यात्रा और व्हाइट हाउस आने के लिये पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. साथ ही कहा कि उन दोनों के बीच हुई बातचीत बहुत सार्थक थी. उन्होंने कहा, ‘हमारी भागीदारी का भविष्य इससे बेहतर कभी नहीं रहा. भारत और अमेरिका हमेशा दोस्त रहेंगे और एक दूसरे का सम्मान करेंगे.

पीएम मोदी ने विशेष तौर पर ट्रंप की पुत्री इवांका को भारत आने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने कहा कि में इस साल होने वाले वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन में अमेरिकी प्रतिनिधि प्रमुख के तौर पर उन्हें भारत आने के लिये आमंत्रित करता हूं.

इस पर ट्रंप ने कहा, मुझे भरोसा है कि उसने यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया होगा और वो आएगी. मोदी ने भारत और उनके प्रति दोस्ती की भावना रखने के लिये भी ट्रंप का धन्यवाद किया.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here