modi-gift-bihar-humsafar-train

दिल्ली से बिहार जाने वाले लोगों को देश के प्रधानमंत्री ने बड़ा तोहफा दिया है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह में हिस्सा लेने के लिए बिहार के चंपारण पहुंचे थे, इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कई परियोजनाओं का उदघाटन भी किया है. इन परियोजनाओं में मोदी ने आम लोगों को कटिहार से नई दिल्ली के बीच चलने वाली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस का भी तोहफा दिया है.

बता दें कि प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मोतिहारी से ट्रेन को रवाना कर दिया है. आप में से कम ही लोग जानते होंगे कि हमसफर देश की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन है. मोदी के इस तोहफे से दिल्ली से बिहार आने वाले लोग काफी खुश नज़र आ रहे हैं क्योंकि इस ट्रेन के चलने के बाद अब दिल्ली से बिहार आने में अब और भी कम समय लगेगा.

इस नई हम सफर ट्रेन (15705/15706) में एसी 3 टीयर कंपार्टमेंट होंगे और ट्रेन में फ्लेक्सी फैयर भी लागू होगा. ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले इसके लिए ट्रेन का रूट बरसोई की जगह पूर्णिया के रास्ते प्लान किया गया है. इससे पूर्णिया, मधोपुरा, सहरसा और खगड़िया के लोगों को फायदा होगा.

Read Also: आरक्षण के विरोध में सवर्णों का भारत बंद: बिहार के आरा में पथराव और गोलीबारी

ट्रेन की नियमित सेवा 13 अप्रैल से शुरू होगी, इसके बाद हर सोमवार और गुरुवार को सुबह 05.40 बजे कटिहार से चलेगी. यह ट्रेन अगले दिन सुबह 11.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन दिल्ली से हर मंगलवार और शुक्रवार को दोपहर 01.45 बजे चलेगी और अगले दिन शाम को 07.20 बजे कटिहार पहुंचेगी.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here