बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और टीएमसी पार्टी के राज्यसभा सांसद मिथुन चक्रवर्ती ने इस्तीफ़ा दे दिया है. काफी समय से मिथुन कि तबियत ख़राब चल रही है और उन्हें अपना इलाज करवाना पड़ रहा है और इसी वजह से उन्होंने सांसद पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

मिथुन के ख़राब स्वास्थ्य के चलते वो काफी समय से राज्यसभा की कार्यवाही में भी शामिल नही हो रहे हैं. टीएमसी के प्रवक्ता डेरेक ओब्रायन ने चक्रवर्ती के इस्तीफे कि पुष्टि कर दी है. अभी तक अपने इस्तीफे को लेकर मिथुन की तरफ से कोई भी बयान नही आया है पर इस पुष्टि के बाद शायद जल्द वो खुद भी अपने इस्तीफे कि पुष्टि कर सकते हैं.

मिथुन चक्रवर्ती का नाम चर्चित शारदा घोटाला में आया था जिसकी वजह से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कि तरफ से उन्हें पूछताछ करने के लिए लिए नोटिस भी भेजा था. घोटाले में नाम आने के बाद से ही ये उम्मीद लगाई जा रही थी कि मिथुन जल्द पार्टी से इस्तीफ़ा दे सकते हैं. अब आखिरकार उनके इस्तीफे कि पुष्टि कर दी गयी है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here