कई रंगों से सजे हमारे देश भारत का एक नजारा इन दिनों गोवा के मीरामार बीच के तट से लगे मैदान पर नजर आ रहा है। विज्ञान के देश दुनिया के आयामों को समेटे हुए इस आयोजन में हिंदुस्तान भर की विभिन्न कलाओं को प्रदर्शित करने के लिए कलाकार भी जुटे हुए हैं।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा गोवा की राजधानी पणजी में इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 2021 का आयोजन किया है। विज्ञान का महाकुंभ कहे जाने वाले इस फेस्टिवल को आयोजित करने में विज्ञान भारती का भी विशेष सहयोग है। 10 दिसंबर से शुरू हुए इस फेस्टिवल का समापन रविवार को होगा।


कार्यक्रम संयोजक मंडल में शामिल डॉ सारिका वर्मा ने बताया कि यह आईआईएसएफ का सातवां आयोजन है। जिसके लिए विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी विभाग, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद आदि सहयोग कर रहे हैं।

कला संगम
गोवा के मीरामार बीच के तट पर सजे इस कार्यक्रम में आने वालों की रुचि और देश की कला से दुनिया को वाकिफ कराने की मंशा से यहां एक कलाकेंद्र भी बसाया गया है। करीब डेढ़ से अधिक स्टॉल पर हिंदुस्तान के कोने कोने से कलाकार अपनी कलाकृतियों के साथ मौजूद हैं। विज्ञान फेस्टिवल में आने वाले मेहमानों द्वारा न सिर्फ इन कलाओं को सहेजा जा रहा है बल्कि यादगार के तौर वे इन्हें खरीदकर अपने साथ भी लेकर जा रहे हैं।

Adv from Sponsors