बिहार के लखीसराय जिले में मिड डे मिल खाने के बाद 45 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई है। मामला ज़िले के हलसी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महरथ में खाना खाने के बाद बच्चों की हालत बिगड़ी है। खाना खाने के बाद करीब चार दर्जन बच्चों की तबीयत खराब हो गयी। कहा जा रहा है खाने में छिपकली गिर गई थी और किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया। सभी पीड़ित बच्चों को तुरंत सिकंदरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इनमें एक बच्ची की तबीयत नाजुक बतायी जा रही है।
ज़िले के डीएम ने तत्काल मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। डीएम ने बताया कि, ये जानकारी सामने आई है की हलसी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महरथ में एमडीएम का खाना खाने के बाद 45 दर्जन बच्चों की तबीयत खराब हो गयी। तबीयत खराब होने के बाद सभी पीड़ित बच्चों को सिकंदरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं, कई बच्चों को निजी क्लिनिक में भी भर्ती कराया गया है।
इन बच्चों में से कई बच्चे बेहोश हैं। अस्पताल में मात्र एक चिकित्सक के ड्यूटी पर रहने से इलाज में भी परेशानी हो रही है। बताया जाता है कि स्मिता कुमारी नाम की बच्ची की हालत नाजुक है। बताया जा रहा है कि एमडीएम के खाने में छिपकली के होने से सभी बच्चों की तबीयत खराब हो गयी।