माइक्रोसॉफ्ट ने बेहद ही सस्ता स्मार्टफोन लुमिया 535 बाजार में उतारा है. कंपीन ने यह फोन खासकर भारत जैसे बाजारों के लिए लॉन्च किया है. नोकिया का अधिग्रहण करने के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने लुमिया सीरीज के कुछ फोन लॉन्च किए थे, लेकिन वे सभी नोकिया के नाम से ही बाजार में आए थे. इस फोन की स्क्रीन 5इंच की एमोलेड है, जो 960 गुणा 540 का रेजोल्यूशन देती है. इसमें रियर और फ्रंट दोनों ही कैमरे 5 मेगापिक्सल के हैं. इस कैमरे की फोकल दूरी 24 एमएम की है. लुमिया 535 में 1.2 गीगाहर्ट्ज का क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही फोन में 1 जीबी रैम है और इस फोन की बैटरी 1950 एमएएच की है. 8जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. लुमिया 535 विंडोज स्मार्टफोन से सामान्य स्मार्टफोन से कहीं बेहतर तस्वीरें ली जा सकती हैं. इसकी कीमत 8,321 रुपये है.
सेल्फी शौकीनों के लिए लावा सेल्फी 50
लावा ने सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए एक नया स्मार्टफोन आईरिस सेल्फी 50 लॉन्च किया है. इसमें लेड फ्लैश लाइट के साथ 5 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस फ्रंट कैमरा लगा है. कंपनी ने यह फोन बजट सेगमेंट में लॉन्च किया है. सेल्फी 50 एक 3जी हैंडसेट है, जिसमें डुअल सिम की सुविधा है. फोन का डिस्पले 5 इंच का है और यह एड्रॉयड 4.4 किटकैट पर आधारित है. बेहतर प्रोसेसिंग स्पीड के लिए फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्वाड कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम लगा है. सेल्फी 50 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी है. इसमें 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी गई है, जबकि मेमोरी कार्ड के जरिए इसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 2400 एमएएच की बैट्री दी गई है, जो 10 घंटे का टॉकटाइम देगी. इस फोन की कीमत 7,999 रुपये है.
यामाहा लॉन्च करेगी नई 847सीसी बाइक
यामाहा ने अपनी नई स्पोर्टबाइक तीन सिलेंडर वाली यामाहा एफजे-09 को साल के आखिरी महीने में लॉन्च करेगी. यामाहा एफजे-09 के इंजन की बात करें तो इसमें 847सीसी दमदार इंजन है. ये इंजन 113बीएचपी का पावर और 87.4 टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. यामाहा एफजे-09 में सीट को एडजस्ट कर सकते हैं और साथ ही हैंडलबार और विंडस्क्रीन में मौजूद है.
ये बाइक यामाहा की एफजेड प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है, जिसको एल्मोनियम फ्रेम से डिजाइन किया गया है. इसलिए ये वजन में काफी हल्की भी है. अभी यह बात स्पष्ट नहीं है कि यामाहा एफजे-09 को भारतीय बाजार में कब तक उतारेगी.
इस स्मार्ट वॉच से फोन भी कर सकते हैं
सैमसंग ने एक ऐसी स्मार्ट वॉच लॉन्च की है, जिसमें तमाम खूबियों के अलावा सिम भी है. यानी इस वॉच से आप फोन भी कर सकते हैं और स्मार्टफोन का काम भी ले सकते हैं. सैमसंग के इस नए उपकरण का नाम है सैमसंग गियर एस और भारत में इसकी कीमत है 27,900 रुपये, लेकिन यह कम दाम में भी मिल सकता है. इस घड़ी में एक नैनो सिम लगा हुआ होगा और इससे आप कॉल या एसएमएस कर सकते हैं. इसकी स्क्रीन सुपर एमोलेड है जिसका रेजोल्यूशन 480 गुणा 360 पिक्सल है. यह टाइजन ओएस से चलती है और इसका रैम 512 एमबी है. इसमें 4जीबी इंटरनल स्टोरेज है. यह 2जी, 3जी को सपोर्ट करता है. इसमें ब्लूटुथ भी है. इसके साथ ही इसमें जीपीएस भी है. इसमें कई तरह के सेंसर हैं. मसलन, एक्सीलरोमीटर, लाइट मीटर, मैग्नेटिक, जाइरो, हार्ट रेट मॉनिटर, बैरोमीटर और यूवी प्रोटेक्शन. इस स्मार्टफोन से आप अपनी फिटनेस भी चेक कर सकते हैं. इसकी बैटरी 300 एमएएच की है.
Adv from Sponsors