Meghalaya, Governor, Shanmuganathan, Quits, Young Ladies Club Chargeनई दिल्ली, (विनीत सिंह) : मेघालय के राज्यपाल वी. संगमुंगनाथन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हाल ही में संगमुंगनाथन पर यौन शोषण के आरोप लगे थे जिसे देखते हुए उन्होंने राज्यपाल के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. संगमुंगनाथन ने अपना इस्तीफ़ा राष्ट्रपति को भेज दिया है.

संगमुंगनाथन के ऊपर एक महिला ने यौन शोषण करने के गंभीर आरोप लगाये थे साथ ही उनपर राजभवन के कर्मचारियों ने गृहमंत्रालय में शिकायत भी दर्ज करवा दी थी. संगमुंगनाथन के निजी सचिव सौरभ पांडे ने उनके इस्तीफे की पुष्टि कर दी है.

राज्यपाल संगमुंगनाथन पर आरोप था कि उन्होंने नौकरी मांगने के लिए गई एक महिला से छेड़छाड़ की थी. संगमुंगनाथन ने महिला के आरोपों को बेबुनियादी बताया है और उन्होंने कहा की उन्होंने महिला के साथ कोई छेड़छाड़ नही की थी.

संगमुंगनाथन ने 20 मई 2015 को मेघालय के राज्यपाल का पद संभाला था. 13 सितंबर 2016 से वो अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे. संगमुंगनाथन की उम्र 67 साल है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here