भोपाल। जमाना तेजी से बदल रहा है। बहुत सारे जरूरी कामों पर सोशल मीडिया ने अपना कब्जा जमा लिया है। इस दौर की शुरुआत में इस बात की सुगबुगाहट हुआ करती थी कि सोशल नेटवर्किंग किसी दिन मीडिया को भी अपने दायरे में समेट लेगा। लेकिन ये साबित हो चुका है कि मीडिया की जरूरत कल भी थी, आज भी है और आने वाले कल में भी बरकरार रहने वाली है। बल्कि ये कहा जाए कि तेजी से बदलते दौर में मीडिया की जिम्मेदारी पहले से भी ज्यादा बढ़ गई है।

मप्र विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने ये बात मंगलवार को राजधानी में आयोजित पत्रकारों के एक कार्यक्रम में कही। वे मानस भवन में आयोजित इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की प्रदेश इकाई के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर अल्पसंखयक कल्याण मंत्री रामखेलावन पटेल, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मुनव्वर कौसर भी मौजूद थे। इस मौके पर अतिथियों ने राजधानी के वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद जावेद खान द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन भी किया। अतिथियों ने कहा कि पुस्तकें हमारे जीवन को नई राह देती हैं, उचित मार्गदर्शन इनसे मिलता है।

समसामयिक घटनाचक्र पर लिखी जाने वाली टिप्पणियों के संग्रह का प्रकाशन काबिल ए तारीफ है। उन्होंने कि अच्छा पढ़ने की आदत और जिज्ञासा अच्छे लेखन की तरफ बढ़ाते हैं और ऐसे प्रकाशन समाज सुधार की नई तस्वीर दे सकते हैं।
इस मौके पर राजधानी के वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान भी किया गया। सम्मानित होने वाले पत्रकारों में मृगेंद्र सिंह, रविन्द्र जैन, डॉ मेहताब आलम, खान आशु, जाहिद मीर, आरिफ हसन, आरिफ अजीज आदि शामिल थे।

कार्यक्रम के दौरान गणतंत्र दिवस के मद्दे नज़र देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति भी दी गई। इस दौरान नेत्रहीन बालिका द्वारा कई गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया। विधानसभा अध्यक्ष ने इस बालिका की मधुर वाणी से मुग्ध होकर उसे 50 रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया। साथ ही उसकी शिक्षा की जिम्मेदारी भी ली। कार्यक्रम का संचालन बद्र वास्ती ने किया।

Adv from Sponsors