mayawati akhilesh yadav comes together in a pposter

नई दिल्ली: रविवार शाम बीएसपी के नाम से बने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्टर शेयर किया गया जिसने राजनीति के गलियारे में हलचल मचा दी थी. आपको बता दें कि इस पोस्टर में मायावती और अखिलेश यादव को एक साथ दिखाया गया था। इस पोस्टर के शेयर होने के बाद अब बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने आधिकारिक बयान जारी कर पोस्टर को फर्जी करार दे दिया है.

मिश्रा ने बयान जारी कर कहा, ‘बीएसपी का कोई आधिकारिक ट्विटर अकाउंट नहीं है। बीएसपी के ट्विटर हैंडल के नाम से पोस्टर जारी करने का प्रश्न ही नहीं उठता है।’ बता दें कि रविवार को जारी किए इस पोस्टर में अखिलेश और मायावती के साथ आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ जेडीयू के बागी नेता शरद यादव की भी तस्वीर है।

इस पोस्टर को जारी करते हुए विपक्षी एकता की बात कही गई थी। बता दें कि 1 सितंबर को गुजरात के वलसाड में कांग्रेस की पहल पर होने वाली विपक्षी की रैली में मायावती के जाने का कार्यक्रम है। कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार रैली में भाग लेने के बारे में सबसे पहले हामी भरने वालों में मायावती ही थी।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here